Thursday , September 28 2023


इटावा आढ़तियों का बढ़ता साम्राज्य,किसान होता परेशान

 

*आढ़तियों का बढ़ता साम्राज्य,किसान होता परेशान

*किसान अगर अपनी फसल बेचने इटावा न्यू मंडी जाता है तो उसको आडतिया के हिसाब से पेमेंट मिलेगा*

*यहां तक की धक्के मार के बाहर निकाल दिया गया आज न्यू मंडी मे एक किसान को*

*किसान यहां तक डरा हुआ था की उसने अपना नाम नहीं बताया ना ही कैमरे के सामने बोलने को तैयार हुआ, किसान का कहना था की भैय्या हमारा पेमेंट नहीं करेगा ये आडतिया*

*अब आप समझ सकते है की किसान कितना डरा हुआ है, आढ़तियों की मनमानी से*

*आज किसान की ये हालत देख कर बहुत ही बुरा लगा क्यूंकि मे पत्रकार बाद मे और किसान पुत्र पहले हू*

*किसान अपनी फसल पूरी मेहनत और लगन से उगाता है उसके बाद इटावा ले जाता है आडतिया माल बेच देता है और कहता है की 2 दिन बाद पैसा ले जाना और जब 2 दिन बाद किसान पेमेंट लेने जाता है तब उसको बहा बेइज्जत होना पड़ता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *