Tuesday , September 26 2023


इटावा कमल शक्ति संवाद के अन्तर्गत महेवा मण्डल के अहेरीपुर गांव में बैठक संपन्न हुई

कमल शक्ति संवाद के अन्तर्गत महेवा मण्डल के अहेरीपुर गांव में बैठक संपन्न हु। इसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मंजू राजपूत द्वारा की गई। मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इप्शिता सिंह ने कहा आज मात् शक्ति को हमारे प्रधानमंत्री ने शशक्त किया है महिलाओं के लिए बिभिन्न योजनाऐं बनाईं गई है। ज्योति जौहरी ने कहा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए योगी आदित्यनाथ ने दीपावली पर बिशेष उपहार की व्यवस्था की है। इस बैठक में महिलाओं को पत्रक बितरित किया गया एवं विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया। इसमें प्रमिला पालीवाल, अनीता सिंह, सोनिया चक, रिचा मिश्रा, दीपिका सिंह, कृष्णा,सोनी,पूनम गुप्ता एवं विभिन्न वर्गों की माताएं बहनें उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *