Saturday , September 7 2024

करो या मरो: ओबेड मैकॉय के रिप्लेसमेंट से वेस्टइंडीज की टीम को मिली मजबूती, ये खिलाड़ी होंगे शामिल

वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी मैच के लिए कमर कस ली है। विंडीज टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा। इससे पहले उसे दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ खेले मैच में हार का सामना करना पड़ा।

इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए मैच में कैरेबियन टीम के ओबेड मैकॉय चोटिल हो गए थे और वह विश्व कप टीम से बाहर हो गए हैं। मैकॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर जेसन होल्डर को टीम में शामिल किया गया है। उनके शामिल होने से वेस्टइंडीज की टीम को मजबूती मिलेगी।

वह पहले से ही वेस्टइंडीज की विश्व कप टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनके आने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी क्योंकि होल्डर के अंदर गेंद और बल्लेबाजी से करने की क्षमता है।

कैरेबियन टीम ने टी-20 विश्व कप में अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले जिसमें वह 55 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने छह विकेट से जीता। इसके का बाद कैरेबियाई टीम का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हुआ जिसमें उसे 8 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा।