Thursday , September 28 2023


मथुरा युवती ने लगाया आरोपी युवक पर मारपीट का आरोप लिविंग रिलेशनशिप का मामला

 

वृन्दावन /- वृन्दावन कि नाजमीन बेगम पुत्री नजीर अली निवासी दिल्ली हाल निवासी वृंदावन का आरोप है कि 2018 में वह आगरा में अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी तभी उसकी मुलाकात अजीत सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी हसनपुर बलदेव से हुई जो कि उसके ब्यूटी पार्लर के पास ही नौकरी करता था ,
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 2018 से अजीत सिंह और वह लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे थे और मार्च 2020 में पीड़िता के बेटी हुई जिस पर पीड़िता ने अजीत सिंह से कहा कि वह उससे शादी कर ले और सारी बात हम अपने अपने परिजनों को बता दें लेकिन आरोपी युवक लगातार पीड़िता को बहलाता रहा और शादी का झांसा देते हुए लगातार पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा ,
वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले जब मैं अजीत सिंह के गांव गई तो वहां मालूम हुआ कि अजीत सिंह ने किसी और युवती से शादी कर ली है,
जिसका विरोध पीड़िता ने अजीत सिंह और उसके परिजनों से किया तो उन्होंने उसको धक्के मारते हुए मार पिटाई की जिसपर युवती द्वारा इसकी सूचना पुलिस और पीआरबी 112 को दी गई पीड़िता के संग मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे साफ दिखाई दे रहा है की आरोपी युवक और उसके परिजनों द्वारा कैसे पुलिस कर्मियों के सामने ही आरोपी युवक पीड़िता को भगा भाग के पीट रहा है और पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने हुए है ,
पुलिस द्वारा पीड़िता की कोई सहायता ना करने पर आज पीड़िता नाजमीन बेगम ने एसएसपी ऑफिस आकर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर को अपनी सारी व्यथा सुनाई जिस पर एसएसपी ने पीड़िता को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *