Tuesday , September 26 2023


इटावा ड्राई रन टीम पहुची इटावा सफारी पार्क

इटावा आज प्रदेश के तीन विभिन्न ईको टूरिज्म सर्किटों के प्रथम ड्राई रन
इवेन्ट का फ्लैग ऑफ आभासी विधि (वर्चुअल मोड) द्वारा इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित जलवायु परिवर्तन पर आयोजित कार्यषाला/कान्क्लेव के उद्घाटन सत्र के दौरान किया गया । इस कार्यक्रम के अन्तर्गत आगरा-इटावा-चम्बल ईको टूरिज्म सर्किट के प्रथम ड्राई रन इवेन्ट का षुभारम्भ ताज नेचर वॉक आगरा से किया गया इस कार्यक्रम में ईको टूरिज्म स्टेक होल्डर्स के रूप में लगभग 50 व्यक्ति शामिल हुए । आगरा से चलकर ये सभी स्टेक होल्डर इटावा सफरी पार्क पहुँचे जँहा साफरी के समस्त स्टाफ ने सभी को पुष्प भेंट कर स्वागत किया जिनका स्वागत ताज नेचर वाक पर किया जायेगा तत्पष्चात् सभी स्टेक होल्डर्स पूर्व में तय वाहनों से इटावा सफारी पार्क के लिए प्रस्थान करेंगे। अपरान्ह लगभग 02.30 बजे इटावा सफारी पार्क के मुख्य प्रवेष द्वार पर सभी का स्वागत किया जायेगा तथा उन्हें ईको पर्यटन केन्द्र, प्रकृति चित्रण केन्द्र एवं विभिन्न सफारियों का भ्रमण कराया जायेगा। सफारी क्षेत्र से वापस लौट कर सभागार कक्ष में डाक्यूमेन्ट्री का प्रदर्षन कर स्टाक होल्डर के साथ विचार विमर्ष किया जायेगा। इस ड्राई रन का मुख्य उद्देष्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने व ईको टूरिज्म के पर्याप्त प्रचार प्रसार हेतु किया जायेगा। स्टेक होल्डर्स के फीड बैक भी लिये जायेगे। इस अवसर पर इटावा जनपद के स्टॉक होल्डर्स के रूप में विभिन्न होटलों के प्रतिनिधि, टूर आपरेटरों के प्रतिनिधि, प्रकृति प्रेमी व फोटोग्रार्फ्स भी सम्मिलित होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *