Tuesday , September 26 2023


फिरोजाबाद घर की मरम्मत के दौरान दीवार गिरने से व्यक्ति की दबकर मौत, बेटा घायल

 

*घर की मरम्मत के दौरान दीवार गिरने से व्यक्ति की दबकर मौत, बेटा घायल

*थाना लाइनपार क्षेत्र नगला विष्णु की बताई गई उक्त घटना*

*एसडीएम सदर संग नगर विधायक मनीष असीजा पहुँचे, बंधाया परिजनों को ढांढस*

फ़िरोज़ाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र नगला विष्णु निवासी 50 वर्षीय राजभान पुत्र रामदीन यादव अपने 21 वर्षीय बेटे विशाल के साथ मकान की मरम्मत को ईंटें उतार रहा था इसी दौरान सीढ़ियों के पास की दीवार गिर गई, जिसमें दब जाने से राजभान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा विशाल घायल हो गया। उक्त जानकारी जैसे ही नगर विधायक मनीष असीजा को हुई वे एसडीएम सदर संग मौके पर पहुँचे, दुःख की इस घड़ी में परिजनों को ढांढस बंधाया, साथ ही दुःख की इस घड़ी में परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएँ व्यक्त की, वहीं मृतक के भतीजे आकाश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर नगर विधायक संग एसडीएम सदर आये है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *