Thursday , September 28 2023


कैप्टेंसी टास्क के दौरान करण ने उमर रियाज पर कर दिया ऐसा कमेंट जिसे सुनकर फैंस के भी उड़े होश

बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में  कैप्टेंसी टास्क चल रहा था, जिसको लेकर घर में जबर्दस्त घमासान देखने को मिला. इस टास्क के लिए दो टीमें बनाईं गईं थी.

जिसमें कंटेस्टेंट को एक दूसरे की टीम के सदस्यों को एल्फाबेट से हटाना था. करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी  को इस टास्क का संचालक बनाया गया था. करण ने उमर रियाजपर एक ऐसा कमेंट कर दिया जो उनके फैंस के गले नहीं उतरा, जिसके बाद उमर रियाज के फैंस ने करण कुंद्रा को ट्रोल कर दिया.

कैप्टेंसी टास्क में घरवालों को गार्डन एरिया में बने एल्फाबेट्स में बैठना था और विरोधी टीम को उन्हें इससे निकालना था. इस टास्क में उमर ने बेहतरीन खेल दिखाया. घरवालों ने उन्हें अपनी जगह से हटाने के लिए खूब टॉर्चर किया लेकिन फिर भी उमर टस से मस नहीं हुए.

करण की ये बात उमर के फैंस को चुभ गई और उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुर कर दिया. अदिति नाम की यूजर ने कहा कि करण ने उमर को गधा कहा, इस सीन को क्यों हटा दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *