Thursday , October 10 2024

मथुरा ऊर्जा मंत्री के गाँव के व्यक्ति का नग्नावस्था में मिला शव

 

मथुर। गुरूवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का नग्नावस्था में थाना हाईवे क्षेत्र स्थित कालौनी राधा वैली के समीप झाड़ियों में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव मिलने की सूचना पर एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ज्ञात रहे इसी कालौनी में मंत्री जी का वर्तमान में आवास है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हाईवे क्षेत्र स्थित पॉश कॉलोनी राधा वैली के पीछे झाड़ियों में स्थित नाले के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से हडकंप मच गया। मृतक की पहचान थाना गोवर्धन क्षेत्र स्थित गांव गंठौली के रहने वाले बाबूलाल के रूप में हुई है । बताया जाता है बाबूलाल बुधवार की दोपहर को घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। जिसके बाद गुरुवार प्रात उसका शव नाले के किनारे पड़ा मिला। बाबूलाल के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। उसके कपड़े शव के पास ही रखे हुए थे और सिर और कान से खून निकल रहा था। गुरुवार को कलुआ नामक युवक नाले की तरफ शौच के लिए गया तो वहां उसे मोबाइल पर रिंग आने की आवाज सुनाई दी। रिंग आने की आवाज की तरफ कलुआ जब आगे बढ़ा तो वहाँ बाबूलाल का शव था और पास में ही मोबाइल पर ही रिंग बज रही थी। कलुआ ने फोन कॉल उठाई तो उसकी बात मृतक के परिजनों से हुई। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना हाई वे प्रभारी अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह