Thursday , September 28 2023


दिल्ली विश्वविद्यालय: एकेडेमिक काउंसिल की बैठक में हुआ फैसला, वर्ष 2023 तक डिग्री पूरी कर सकेंगे छात्र

दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी, पीजी, एमफिल, पीएचडी स्तर की डिग्री को छात्र अब 2023 तक पूरा कर सकेंगे। डीयू की एकेडेमिक काउंसिल की बैठक में डिग्री पूरा करने के स्पैन पीरियड को दो साल बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है।

इसके साथ ही सहायक प्रोफेसर के चयन के लिए स्क्रीनिंग के नए क्राइटेरिया को विरोध के बाद पास कर दिया गया है। दिल्ली सरकार से वित्त पोषित 12 कॉलेजों के मामले को लेकर अब कुलपति दिल्ली सरकार से खुद बात करेंगे।

डीयू ईसी सदस्य डॉ वीएस नेगी ने बताया कि छात्रों को डिग्री पूरा करने के लिए 2023 तक का समय दिया गया है। कोविड के कारण भी कई छात्र अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सकें हैं। वहीं सदस्यों ने इस बात का प्रयास किया कि तदर्थ शिक्षकों के लिए स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया में सभी को साक्षात्कार में भाग लेने का अवसर मिले।

डॉ नेगी ने बताया कि बैठक में डीयू के अनुबंध कर्मचारियों को नए वेतनमान का तोहफा मिला है। उन्हें नए वेतनमान 31 फीसदी डीए के साथ मिलेगा। इसके लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *