Saturday , November 9 2024

कानपुर देहात में श्रद्धालुओं से भरा लोडर पलटा दो महिलाओं की मौत

कानपुर देहात

कानपुर देहात के झींझक कस्बा से औरैया के सीढी इटारा दर्शन करने जा रही दो महिला श्रद्धालुओ की लोडर पलटने से मौत हो गई वहीं लगभग एक दर्जन घायल हो गए सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए औरैया जिला अस्पताल मैं भर्ती कराया है घटना रूरा थाना क्षेत्र के तिगाई मोढ की है