Saturday , July 27 2024

परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया।

भरथना

परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्र अंतर्गत नगला गुदे (भोली) गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजना द्विवेदी के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गांव की गलियों सहित पूरे गांव  में रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।

रैली के दौरान छात्र-छात्राओं कपिल, सागर, आशिक, चिराग, शिवा, आयुष, निधि साहिल, पीयूष,मानवी, नव्या, सुंदरी, डोली, दिव्यांशी,जहान्वी, अंकित, शिवानी,उत्कर्ष व साहिल आदि ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर लेकर ‘लोकतंत्र का भाग्य विधाता,जागरूक होता मतदान, ‘बडे-बूढे हो या जवान ,मिलकर करें सभी मतदान, ’18 वर्ष उम्र कर ली पार, मिला वोट का अब अधिकार आदि जोरदार नारे लगाए गए।इस दौरान  दीपक कुमार,रश्मि राठौर, शालू पाठक सुनीता देवी आदि स्टॉफजन मौजूद रहे।

फ़ोटो