Wednesday , December 4 2024

स्थानीय पत्रकारों ने कोतवाली में गुप् चुप तरीके से की बैठक का किया बहिष्कार

  • स्थानीय पत्रकारों ने कोतवाली में गुप् चुप तरीके से की बैठक का किया बहिष्कार

बेनीगंज हरदोई/आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक गुप् चुप तरीके से आहूत की गई। बताते चले कि कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली,भैया दूज आदि में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई जिसे कोतवाली प्रभारी बिद्या सागर पाल ने स्थानीय पत्रकारों को अवगत कराना उचित नही समझा। पूर्व पुलिस महानिर्देशक द्वारा वॉट्सएप ग्रुप डिजिटल वालेंटियर बनवाया गया था जो कि छेत्रीय सूचनाओ स्थानीय पुलिस सहयोग आदान प्रदान हेतु संचालित है। जिस पर भी मीटिंग होने की सूचना नही दी गयी। गौरतलब हो कि ऐसी वह कौन सी मीटिंग हुई कि स्थानीय पत्रकारों को पुलिस द्वारा सूचना देना उचित नहीं समझा गया। जबकि अन्य मीटिंगो की जानकारी अब तक समय रहते दी जाती रही है। जिसको स्थानीय पत्रकारों द्वारा प्रमुखता से अखबारों में प्रकाशित किया जाता रहा है। उपरोक्त मामले से स्थानीय पत्रकारों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष ने आपात कालीन बैठक कर थाने में आहूत मीटिंग की निंदा की है। तो वहीं आडिशन टाइम्स तहसील संवाददाता ने पुलिस वॉलेंटियर ग्रुप पर चुटकी लेते हुए सभी अक्रोशित पत्रकारों को प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल का बड़ा विज्ञापन छापने सम्बन्धी जवाब देते हुए दुखद लिखा। उपरोक्त मामले से सवाल यह भी उठना लाजमी है कि क्या स्थानीय पुलिस को चौथे स्तंभ की आवश्यकता नहीं या फिर स्वयं पत्रकारिता कर लेना चाहती है बेनीगंज पुलिस।