Saturday , July 27 2024

7th Pay Commission:दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 3 फीसदी बढ़ा DA

 धनतेरस और दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के महंगई भत्ते (DA) और महंगा राहत को (DR) को 3 फीसदी तक बढ़ा दिया है।

पहले डीए 28 फीसद था, जो अब 31 फीसदी हो गया है। महंगाई भत्ता में वृद्धि के बाद कर्मचारियों का वेतन उनके ग्रेड के अनुसार बढ़ेगा। केंद्र सरकार द्वारा डीए और डीआर बढ़ाने से 47.14 लाख केंद्र कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है। अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 66,960 रुपये होगा।

इस तरह अगर केंद्र सरकार के कर्मचारी का वेतन 18000 रुपये से 56900 रुपये तक है तो 18000 रुपये के वेतन वाले कर्मचारी के लिए वार्षिक वेतन वृद्धि 30,240 रुपये होगी।

केंद्र सरकार की घोषणा के मुताबिक महंगाई भत्ते में नई बढ़ोतरी इस साल 1 जुलाई से लागू मानी जाएगी। सरकार ने इससे पहले जुलाई में ही महंगाई भत्ता में 11 फीसदी की वृद्धि कर उसे 28 फीसदी किया था। उसके बाद अब इसमें 3 फीसदी बढ़ोतरी और हो गई है।