Sunday , October 6 2024

Aryan Khan की जेल से रिहाई के बाद शाहरुख खान ने पहली बार शेयर किया विडियो, ऐसे की है बेटे की परवरिश

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान  के घर लौटने के बाद मन्नत समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री में जश्न का माहौल है. बेटे के पकड़े जाने के बाद से ही शाहरुख खान अपने सभी काम छोड़कर परिवार को संभाल रहे थे और पूरी तरह से बेटे की रिहाई के लिए मेहनत कर रहे थे.

सालों पुराने इस वीडियो में शाहरुख खान बेटे आर्यन को स्कूल छोड़ने जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख का आर्यन के साथ जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आर्यन बहुत छोटे हैं.

इसके बाद एक्टर ने आर्यन को उनके स्कूल में छोड़ दिया. वहीं, कार से उतरने के बाद आर्यन ने अपना स्कूल बैग टांगा और फिर अपने पापा को किस करके स्कूल चले गए. शाहरुख और आर्यन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत रहे हैं. इसके साथ ही फैंस ऐसी परवरिश के लिए शाहरुख की जमकर तारीफें भी कर रहे हैं.

जब से गौरी खान ने अपने बेटे की गिरफ्तारी के बारे में सुना था वो बेसुध हो गईं थी, वह रोती रहती थीं. गौरी के दोस्त और परिवार उसके साथ लगातार संपर्क में थे. गौरी पॉजिटिव थीं, वह दिन-रात प्रार्थना करती रहती थीं.