Saturday , July 27 2024

इटावा खंड खंड भारत को अखंड भारत बनाने वाले लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के नाम से देश की राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण किया जाए एवं उनकी समाधि दिल्ली में निर्मित की जाए। -हरीशंकर पटेल  राष्ट्रीय सचिव (व्यां मं.) अपना दल (एस)

इटावा खंड खंड भारत को अखंड भारत बनाने वाले लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के नाम से देश की राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण किया जाए एवं उनकी समाधि दिल्ली में निर्मित की जाए। -हरीशंकर पटेल  राष्ट्रीय सचिव (व्यां मं.) अपना दल (एस)

अपना दल एस इटावा द्वारा एकता दिवस के अवसर पर पटेल चौराहे पर पटेल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण व अपना दल कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में  मुख्य अतिथि के रूप में हरिशंकर पटेल राष्ट्रीय सचिव (व्या. मं.) एवं अध्यक्षता श्रीमती कविता पटेल जिलाध्यक्ष- महिला मंच अपना दल एस ने की
मुख्य अतिथि हरिशंकर पटेल राष्ट्रीय सचिव (व्या. मं.) अपना दल एस ने सरदार वल्लभभाई पटेल के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खंड खंड भारत को अखंड भारत बनाने वाले लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के नाम से देश की राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण किया जाए एवं उनकी समाधि दिल्ली में निर्मित की जाए।
गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में विजय कुमार सिंह शाखा कारवां तथा अपना दल एस के जिलाध्यक्ष व्यपार मंच अवधेश कुमार, महासचिव- शशांक भारद्वाज, जिला सचिव-अरूण दुबे, डाक्टर पंकज, श्रीमती नीरजा पटेल, आदि ने भी अपने अपने पटेल जी पर विचार रखे।
गोष्ठी के अन्त मे अध्यक्षता कर रही श्रीमती कविता पटेल ने आये हुए सभी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया
गोष्ठी को सफल बनाने में साहिस्ता इरानी ,श्रीमती अरुणा वर्मा, श्रीमती मेंहनूर,आयुष पटेल, विजय, केशव, सुखविंद,