Saturday , July 27 2024

पवन राजपूत ग्राम प्रधान ने वन विभाग को सूचना दी वन विभाग ने पर्यावरण

इटावा सदर क्षेत्र के ग्राम अड्डा अजुद्वी ग्राम पंचायत वराखेड़ा में सांप निकलने से मचा हड़कंप

आपको बता दें
पवन राजपूत ग्राम प्रधान ने वन विभाग को सूचना दी वन विभाग ने पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कॉन) सचिव संजीव चौहान को अवगत कराया संजीव चौहान स्कॉन रेस्क्यू टीम के साथ वन दरोगा ताविस अहमद, डिप्टी सिह मौके पर पहुंचे। अजगर बक्से के नीचे छुपा हुआ था अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित पकड़ लिया गया पकड़ा गया अजगर पाइथन मोलूरस प्रजाति का है जिसकी लंबाई लगभग 11 फीट रही होगी
प्रभागीय निदेशक वन अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन पर अजगर को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया