Saturday , July 27 2024

बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़।

बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़।
एक बदमाश पकड़ा, चार फरार।

बीट – छाता

रिपोर्ट – प्रताप सिंह

शनिवार रात्रि छाता क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आये शातिर बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया वहीं चार अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर भाग जाने में सफल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है और फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है। कस्बे के अति सुरक्षित और संवेदनशील माने जाने वाले तहसील मुख्यालय के पास बीती रात हुई इस घटना के बाद लोगो में भय व्याप्त हो गया था। पुलिस के आमने सामने होने के बाद बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर तहसील मुख्यालय में बने अधिवक्ताओं के चैम्बर परिसर में छिपने के लिए घुस गए। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी। रविवार तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को घायल अवस्था में पकड़ लिया जबकि उसके चार साथी पुलिस को चकमा देकर भाग जाने में सफल हो गए। इलाका पुलिस के द्वारा बरती गई इस ततपरता से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस के इस कार्य की सराहना की है। पकड़ा गया बदमाश हरियाणा के मेवात इलाके का बताया जा रहा है। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस को एक अवैध तमंचा व दो कारतूस तथा एक नई अपाचे बाइक बिना नम्बर की बरामद हुई है जो कि चोरी की प्रतीत होती है। मुठभेड़ के बाद घटना स्थल को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है। रविवार सुबह घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता वरुण कुमार सिंह ने निरीक्षण के बाद पुलिस को फरार बदमाशों की तलाश किये जाने के निर्देश दिए।