Saturday , July 27 2024

औरैया,डीएपी खाद की मनमर्जी वसूले जा रहे रेट, किसान परेशान

 

औरैया,डीएपी खाद की मनमर्जी वसूले जा रहे रेट, किसान परेशान

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,अजीतमल तहसील क्षेत्र में तमाम कोशिशों के बावजूद डीएपी खाद की कालाबाजारी नहीं थम रही। खाद विक्रेताओं ने आपस में यूनियन बनाकर किसानों को कीमत से अधिक रेट पर डीएपी बेचना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं किसान संबंधित अधिकारियों के पास भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। 1200 में मिलने वाली खाद किसान 1400 रुपये की खरीद रहे हैं। अजीतमल तहसील में दुकानदार जमकर खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। जबकि शासन की ओर से डीएपी 1200 रुपये में निर्धारित की गई है। यही बोरी दुकानदार किसानों को करीब 1400 रुपये की देते है। साथ ही किसान की मर्जी के बिना ही डीएपी खाद के साथ अन्य चीजें भी बेच रहे है। अजीतमल तहसील क्षेत्र के फुटेकुआ व आमवात में किसानों को जमकर लूटा जा रहा है। किसी भी किसान को दुकानदार बिल नही देते है