Thu. Feb 13th, 2025

मथुरा में मंगलवार की सुबह यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 74 और 78 पर दो बालकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों की बेरहमी से हत्या की गई है।

माइलस्टोन 78 पर कंटीले तारों पर 13 साल के बालक को लटकाया गया, जबकि नौ साल के बच्चे के शव को कंटीले तारों के पास फेंका गयापहला शव माइलस्टोन 78 के समीप कंटीले तारों पर लटका मिला। यहां मृत बालक की जींस तारों में फंसी हुई थी।

माइलस्टोन 78 कोतवाली सुरीर और माइलस्टोन 74 थाना नौहझील क्षेत्र में आता है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों बालकों की हत्या करके शव लटकाया और फेंका गया है। दोनों के सिरों पर भारी चीज से हमला कर हत्या की गई है।

एसएसपी ने पुलिस टीम को शवों की शिनाख्त के साथ खुलासे के निर्देश दिए हैं। कोतवाल नौहझील सदुवनराम गौतम ने बताया कि शिनाख्त के बाद ही हत्या का खुलासा हो सकेगा। यह तो साफ है कि दोनों की हत्या की गई है।