Saturday , July 27 2024

हरदोई व्यापारी की सजगता से पकड़ा गया चोर

व्यापारी की सजगता से पकड़ा गया चोर

इस दुकान को पूर्व में भी चोर दो बार बना चुके थे निशाना

कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य चौराहे के पास में टीन शेड में वर्षों से गुप्ता मोबाइल शॉप स्थित है। जिसमें सोमवार की रात में एक चोर चोरी करने की फिराक में था। इस घटना को प्रतिष्ठा के पीछे लगे खुफिया कैमरे में देखकर शॉप ऑनर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर चोर दुकान के पीछे मौके पर ही को पकड़ लिया है।
बताते चलें कोतवाली क्षेत्र में कस्बे के मुख्य चौराहे के पास टीन शेड में अमित कुमार गुप्ता उर्फ शालू पुत्र श्रवण गुप्ता की मोबाइल शॉप है। जिसमें एक वर्ष के अंदर पीछे से टीन शेड की चादर को काटकर दो बार नगद धनराशि व दुकान से लाखों रुपये सामान की चोरी हो चुकी है। एक माह के अंदर इसी शाप से हजारों रुपये के समान की चोरी हो गई थी। परन्तु दानों बार पुलिस ने व्यवसायी की रिपोर्ट दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा। पूर्व में दो बार हुयी चोरियों सके बाद व्यापारी सजगता व सूझबूझ का परिचय देते हुए दुकान के भीतर व दुकान के पीछे एक वाईफाई से कनेक्ट खुफिया कैमरा लगा दिया। जिससे इन कैमरों की मदद से घर पर भी वह दुकान के आसपास दुकान में हो रहीं गतिविधियों को देख सकें। इसी के चलते सोमवार की रात में एक युवक मास्क लगाकर मुंह बांधकर चोरी करने की फिराक में दुकान के पीछे पहुंच गया। तब तक चोर की नजर कैमरे पर पड़ गई। चोरों ने कमरे पर काला कपड़ा डालकर चोरी करने का जुगाड़ लगा रहा था। यह सब नजारा दुकान मालिक शालू अपने मोबाइल में देख रहे थे। उन्होंने तत्काल कछौना पुलिस को सूचना दी। ड्यूटी पर हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने मौके पर जाकर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए चोर ने अपना नाम आशू पुत्र महावीर निवासी ग्राम अटुका थाना कासिमपुर बताया है। मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया पकड़े गए चोर से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट
विवेक कुमार यादव