Tuesday , November 5 2024

फिरोजाबाद मे मातृत्व दिवस पर गर्भवती महिलाओं का किया गया परीक्षण

नरेंद्र शाक्य
फिरोजाबाद प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है इसी क्रम में आज सोमवार को जिला महिला अस्पताल में मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन नगर विधायक मनीष असीजा फीता काटकर किया
दिनांक 9 अगस्त कोप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियानमनाया गया जिसमें प्रत्येक गर्भवती महिलाओं का द्वितीय व तृतीय तिमाही में कम से कम एक बार इस पीएमएसए दिवस पर एमबीबीएस एवं गायनोलॉजिस्ट की देखरेख में एक ANC जांच होना आवश्यक है जिससे कि गर्भवती महिला और उसकी कोख में पलने वाला शिशु सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें जिसके लिए हिमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुपिंग, यूरिन टेस्ट, एचआईवी ,वीडीआरएल, इत्यादि जांचें करा कर एचआरपी चिन्हित कर की गई जिससे कि मातृ मृत्यु दर में गिरावट लाई जा सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया और अपना-अपना परीक्षण कराया इस अवसर पर महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ साधना राठौर के अलावाडा0 प्रेरणा जैन, विभागाध्यक्ष (एम.एस.)डा0 कनुप्रिया एस.आर. (एम.एस.)डा0 मंजू भारती, एल.एम.ओ.
डा0 साधना राठौर, अल्ट्रासोनोग्राफी
डॉ की टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं के टेस्ट, परामर्श, दवा वैक्सिनेशन किया गया