Saturday , July 27 2024

ICC T20 International की रैंकिंग में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म बने नंबर वन बल्लेबाज़

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग (Rankings) जारी की है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लगातार दो अर्धशतक जमाने के कारण ताजा बल्लेबाजी सूची में इंग्लैंड के डेविड मलान की जगह नंबर एक बल्लेबाज बन गये हैं. वह अपने करियर में छठी बार शीर्ष पर पहुंचे हैं. वह अभी वनडे में भी नंबर एक बल्लेबाज हैं.

इंग्लैंड के खिलाड़ियों का टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का असर रैंकिंग में भी देखने को मिला. जोस बटलर आठ पायदान ऊपर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैकिंग पर पहुंच गये जबकि जेसन राय पांच पायदान चढ़कर 14वें स्थान पर काबिज हो गये हैं.

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन विकेट लेने के कारण श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा अपने करियर में पहली बार गेंदबाजों की सूची में नंबर एक पर काबिज हुए हैं.

ऑलराउंडरों की सूची में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के समान 271 रेटिंग अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गये हैं. हसरंगा इस सूची में चौथे स्थान पर हैं.