Tue. Feb 18th, 2025

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) हाल ही में इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी. अब एक्टर की फोटो पर कमेंट कर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अफेयर की खबरों को बढ़ावा दे दिया है.

फोटो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ब्लैक टीशर्ट पहन रखा था और बालों में हाथ डाले हुए पोज दे रहे थे. अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कॉय टी. बेनेट के मोटिवेशन कोट को कैप्शन में लिखा है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये लुक उनके फैंस और चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्स भी सिद्धार्थ (Sidharth) की फोटो पर कमेंट कर उनकी तारीफ करने में लगे हुए हैं.

पिछले काफी समय से सिद्धार्थ और कियारा के अफेयर की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. हालांकि सिद्धार्थ और कियारा ने ऑफिशियल तौर पर इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन दोनों को अक्सर साथ में समय व्यतीत करते हुए कई बार स्पॉट किया गया है.