Wednesday , June 7 2023

इटावा रेलवे लाइन पर पड़ा मिला युवक का शव

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर डाउन रेलवे लाइन के खम्बा नंबर1171/10पर लगभग एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को शव के पास एक मोबाइल व एटीएम कार्ड मिला है किंतु शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
उपनिरीक्षक दर्शन सिंह सोलंकी ने बताया कि दोपहर 1.30 बजे के करीब रतनगढ़ गांव के पास एक युवक की ट्रेन से कटने की सूचना मिली। मौके पर मृतक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ मिला। उसके पास एक मोबाइल जिसमें पीछे किसी का पासपोर्ट साइज फोटो लगा हुआ था और एक स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड जिस पर सुरेंद्र सुखलाल मोहारे नाम लिखा हुआ मिला। मोबाइल में दर्ज कुछ नंबरों पर बात करने का प्रयास किया जा रहा था। देर शाम समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *