Saturday , July 27 2024

दीपावली पर्व की रात में मामूली विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे एक की मौत अन्य घायल

दीपावली पर्व की रात में मामूली विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे एक की मौत अन्य घायल
रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव

हरदोई देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौढ़ा में गुरुवार रात मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चल गए। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका छोटा भाई घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ग्राम कौढ़ा निवासी राजेश कुमार (54) सेवानिवृत्त फौजी है। राजेश गुरुवार रात गांव में स्थित परचून की दुकान से बीड़ी लेकर आ रहा था। रास्ते में उसका गांव के ही एक व्यक्ति से मामूली विवाद हो गया। विवाद खत्म होने के बाद राजेश गालियां देता हुआ जा रहा था।इसी दौरान वहां मौजूद गांव निवासी सुशील ने यह समझा कि राजेश उसे गाली दे रहा है। इसी को लेकर राजेश और सुनील के बीच विवाद हो गया। कुछ ही देर में सुशील के अन्य साथी भी वहां आ गए और इन लोगों ने राजेश को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया।घटना की जानकारी पर राजेश का बड़ा भाई श्याम बरन भी मौके पर पहुंच गया और बीच-बचाव की कोशिश करने लगा ,लेकिन आरोपियों ने श्याम बरन की भी पिटाई कर दी ।घटनास्थल पर ही लाठी डंडों की चोट के कारण श्याम बरन की मौत हो गई, जबकि राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।राजेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।घटना की जानकारी पर सीओ सिटी विकास जायसवाल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। सीओ सिटी ने बताया कि आरोपी फरार हैं। मृतक के परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।