Sun. Feb 9th, 2025

वेस्‍टइंडीज का टी20 वर्ल्‍ड कप 2021  में अब सफर खत्‍म समाप्त हो चुका है। इस आखिरी मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों उसे 8 विकेट से करारी शिकस्‍त का सामना भी करना पड़ा।

मैच गंवाने के बाद कैरेबियाई विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल  जिस तरह से कल मैदान से बाहर आए, उन्‍हें देखकर लगा कि अब शायद उन्‍होंने टी20 फॉर्मेट में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जैसे खेल लिया है।

जी दरअसल क्रिस गेल 15 रन बनाकर जिस समय आउट हुआ उस समय पवेलियन जाते समय उन्‍होंने बल्ला उठाकर दर्शकों का भरपूर अभिवादन किया।

जिसने 5 मैचों में सिर्फ एक जीत ही दर्ज की। वहीं दूसरी तरफ ICCसे इस पर बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि, ‘मैं तो अपने आखिरी मैच का लुत्‍फ उठाने की कोशिश कर रहा था। यह हमारे के लिए और मेरे लिए बहुत ही निराशजनक वर्ल्‍ड कप था। यह दुखद है कि यह मेरे करियर के आखिरी पड़ाव पर आया।

मैंने फिलहाल संन्‍यास का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अगर वे मुझे जमैका में मेरे घरेलू मैदान पर एक मैच खेलने का मौका देते हैं तो मैं कह सकता हूं कि आपका शुक्रिया। मैं यह अभी तो कम से कम नहीं कह सकता।’