Friday , January 24 2025

Bigg Boss 15: Miesha Iyer के बाद अब इस कंटेस्टेंट की होगी घर से विदाई, सलमान ने किया नाम का एलान

कलर्स चैनल के शो बिग बॉस 15 के दर्शकों को एक के बाद एक तगड़ा झटका लग रहा है. सलमान खान ने शो से माइशा अय्यर के बाहर जाने की घोषणा की थी.

इस घोषणा के बाद घर का पूरा माहौल काफी गमगीन हो चुका था. इस दौरान ईशान सहगल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. जैसे ही मीशा के एलिमिनेशन की घोषणा हुई ईशान ने उन्हें गले से लगाकर किस किया और रोने लगे.

इस खबर को जानकर आप भी चौंक जाएंगे. बता दें मेकर्स ने जिनका शॉकिंग एलिमिनेशन किया है वो कोई और नहीं बल्कि मीसा अय्यर के बॉयफ्रेंड ईशना सहगल  ही हैं. इस बारे में जानकारी दी है. शो से ईशान सहगल का पत्ता कट चुका है.

वहीं दिवाली स्पेशल वीक में शो में दो कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. नेहा भसीन और राकेश बापट ने शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली है. शमिता शेट्टी इस एंट्री से बेहद खुश हैं. इससे वो शो में काफी मजबूत दिखाई देने वाली हैं.