Saturday , July 27 2024

कभी घर का खर्च चलाने के लिए सड़को पर चिकन बेचता था टीम इंडिया का ये गेम चेंजर खिलाड़ी

भारत देश में क्रिकेट खेल एक ऐसा विषय है जो हर समय चर्चाओं में बना रहता है. वहीं जब से साल 2020 में आईपीएल खत्म हुआ है तब से भारत में एक नये तेज गेंदबाज का नाम बड़ी तेजी से फैल गया है.

 टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिया है, लेकिन क्या आपको पता है टी नटराजन क्रिकेटर बनने से पहले सड़को पर चिकन बेचते थे.

टी नटराजन का जन्म साल 1991में तमिलनाडु में सलेम जिले के एक छोटे से गाँव में हुआ था. वह एक बेहद ही गरीब परिवार में पैदा हुए थे, क्योंकि उनके पिता एक पावर लूम में एक छोटी सी नौकरी करते थे.

घर में टी नटराजन समेत 5 भाई बहन होने की वजह से कभी कभी तो सबको भूखे पेट ही सो जाना पड़ता था. आप खुद ही सोच सकते हैं कि इतनी में गरीबी में जीवन बिताने वाले नटराजन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना कितना मुश्किल रहा होगा.

आपको बता दें उस समय उनके पास इतने पैसे भी नहीं हुआ करते थे, कि वो खुद के लिए जूते भी खरीद सकें. उनके हालातों का पता इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने क्रिकेट की लेदर की बॉल भी पहली बार 20 साल की उम्र में देखी थी.