Saturday , July 27 2024

अंतरिक्ष के इतिहास में पहली बार किसी चीन की महिला अंतरिक्ष यात्री ने किया ये कमाल, जरुर देखें

चीन ने अंतिरक्ष में एक और नया रिकॉर्ड कायम किया है। चीन की अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) वांग यापिंग (Wang Yaping) ने अंतरिक्ष में 8 नवंबर को एक इतिहास रच दिया है।

6 महीने के एक लंबे मिशन पर अंतरिक्ष गईं वांग चीन की ऐसी पहली महिला हैं, जिन्होंने अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर निकलकर चहलकदमी की। वांग यापिंग साथी पुरुष Astronaut झाई झिगांग (Zhai Zhigang) के साथ निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर निकलीं और 6 घंटे से ज्यादा समय तक अन्य गतिविधियों में हिस्सा लिया।

चीन ने अंतरिक्ष में अपनी सबसे बड़ी छलांग मारी है। चीन का अब तक सबसे लंबा क्रू मिशन सफलतापूर्वक 16 अक्टूबर को लॉन्च हुआ था। उसके तीन एस्ट्रोनॉट (Chinese Astronaut) इस समय चीन के स्पेस सेंटर(Chinese Space Station) पर हैं। वे वहां 6 महीने रहेंगे। इस मिशन की सफलता के बाद चीन निश्चय ही अंतरिक्ष शक्ति बनने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ जाएगा।