Sun. Feb 9th, 2025

 

इटावा समाजवादी पार्टी स्पोर्टस विंग का किया गया गठन,

स्पोटर्स विंग के प्रदेश अध्यक्ष हसन उद्दीन सिद्दीकी ने सपा कार्यालय पर इरशाद मेव को नियुक्त किया स्पोर्ट्स विंग का जिलाध्यक्ष,

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इरशाद ने प्रदेश प्रभारी हसनउद्दीन सिद्दीकी, जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, शहर अध्यक्ष वसीम चौधरी, व आनन्द यादव टंटी का स्वागत सम्मान किया

इस अवसर पर जावेद अखतर, सन्तु भदौरिया, सलीम हुसैन ,रानू मेव, अमित यादव ,जीतू यादव, सीटू यादव, हीमांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।

By Editor