Thursday , October 10 2024

मथुरा मे चोरी के खुलासे को लेकर सीओ कार्यलय पहुँचा पीड़ित पूर्व सैनिक परिवार

अजय ठाकुर

तीन माह पूर्व हुई पूर्व सैनिक के घर चोरी की घटना का खुलासा पुलिस अभी तक नही कर सकी है.पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष को जांच के नाम पर लगातार गुमराह किया जा रहा है.पीड़ित थाने के चक्कर लगा-लगाकर थक चुका है.लेकिन पुलिस अधिकारियों को कोई सरोकार नही है.थाना मगोर्रा के गांव बोरपा में 8 अप्रैल को पूर्व सैनिक बल्देव सिंह के घर पर रात्रि करीब 1 बजे अज्ञात चोरों ने एक लाइसंेसी पिस्टल समेत करीब बीस लाख रूपये के जेवरातों को पार कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर जानकारी जुटाई थी. और फौरेसिंक टीम ने अज्ञात चोरों के हाथ और पैरों के निशानों की जांच की.इसे लेकर पीड़ित ने थाना मगोर्रा में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था.रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अभी तक कोई सुराग तक नही पहुंची है.इसे लेकर मंगलवार को पीड़ित पूर्व सैनिक परिवार सहित गोवर्धन सी ओ कार्यलय पहुँचा.यहाँ पीड़ित ने सी ओ गोवर्धन धर्मेंद्र चौहान से मुलाकात कर जल्द चोरी की घटना का खुलासा करने की बात कही.वही पीड़ित बल्देव सिंह का कहना है कि तीन माह पूर्व मेरे घर में हुई चोरी की घटना में पुलिस ने अभी तक कोई खुलासा नही किया है.आज सी ओ सहाब से मुलाकात हुई है उन्होंने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है.