Friday , March 29 2024

शेफाली वर्मा ने ‘द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन’ में 42 गेंदों पर नाबाद 76 रनों की धुआंधार पारी खेल सबको किया हैरान

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने ‘द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन’ में 42 गेंदों पर नाबाद 76 रनों की धुआंधार पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई.

उन्होंने बेहद ही शानदार अंदाज में खेलते हुए इस मैच में केवल 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. शेफाली की इस पारी की बदौलत बर्मिंघम फीनिक्स ने इस मैच में वेल्श फायर पर 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की. शेफाली वर्मा को उनकी धुआंधार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में एक पारी में 100 गेंदों का खेल होता है. एजबेस्टन में खेले गए इस मुकाबले में वेल्श फायर की टीम ने पहले खेलते हुए, निर्धारित 100 गेंदों में 127 रन बनाए. वेल्श फायर की टीम के लिए ओपनर ब्रायनी स्मिथ ने 38 रनों की पारी खेली.

इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर इसाबेल वेस्टबरी ने शेफाली की इस पारी की तुलना बांग्लादेश के खिलाफ पांचवे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की पारी से कर डाली. बांग्लादेश के खिलाफ कंगारू टीम लिमिटेड ओवर क्रिकेट के अपने सबसे कम स्कोर 62 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.