Tuesday , March 28 2023

सुल्तानपुर चंद पैसे की लालच में जीवन दाँव पर लगा रहे युवा

घनश्याम वर्मा
पोल पर चढ़कर लाइन ठीक करते समय करेंट की चपेट आने से हाँथ कटा लखनऊ रेफर

सुल्तानपुर।मंगलवार को कुड़वार थाना छेत्र के डोमनपुर गाँव निवासी कालीचरण का 18 वर्षिय पुत्र अनुराग बगल के गाँव विनायकपुर में पोल पर चढ़कर लाइन सही कर रहा था।तभी अचानक सप्लाई चालू हो और वह गंभीर रूप से झुलसकर पोल पर ही लटक गया।ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा गया तो देखा गया कि उसका बायां हाथ कट गया था।आनन फानन में इलाज के जिलाअस्पताल लाया गया।जहाँ हालत बिगड़ती देख चिकितको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

तीन साल पहले डोमनपुर गाँव के संदीप यादव का भी कट चुका है हाँथ

डोमनपुर गाँव निवासी स्वर्गीय हंसराज यादव के पुत्र संदीप यादव भी पोल पर चढ़कर लाइन सही करते समय बिद्युत करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए थे उनका भी इलाज लखनऊ में चल रहा था जहां इलाज के दौरान संदीप यादव का हाँथ काटना पड़ा था।

ग्रामीणों का आरोप जे ई व स्थानीय लाइन मैन का नही उठता फोन तो जुगाड़ से बनवानी पड़ती है लाइन

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि की लाइन खराब होने पर जे ई का फोन नही उठता और लाइन मैन की लापरवाही से जब लाइन नही बन पाती तो जुगाड से लाइन बनवाने को मजबूर होना पड़ता है।ग्रामीणों का आरोप है कि जे ई से शिकयत की जाती है फिर भी वो कुछ करने बजाय बहाना बताते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *