Friday , June 2 2023

कानपुर देहात में ब्लॉक प्रमुख संग अधिकारियों ने मनाया अमृत महोत्सव

तहसील रसूलाबाद में अमृत महोत्सव का चल रहा कार्यक्रम के अन्तर्गत सभा कक्ष में उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा के नेतृत्व में सरकार की मनसानुरूप आजादी के 75 वी वर्षगाँठ के दौरान जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी के लिए अपने परिवारों की चिंता न् करते हुए अपने प्राणों की आहूत दे कर गुलामी की जंज़ीरों में जकड़ा हर भारतीय स्वतंत्रता की वाट देख रहे लोगों के लिए संघर्ष किया और अपने प्राणों की भी चिंता नहीं की आज सभी भारतीयों को आजादी मिली जिनको सरकार के द्वारा प्रयास किया जा रहा और उन महाँ पुरषों की जीवन गाथा को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको नमन किया और इसी क्रम में तहसील रसूलाबाद की ही धरती पर अंग्रेजों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त होनेवालों में अमर सहीद राजा दरियाव चन्द्र का नाम आता है जिनको रसूलाबाद थाना परिषर में फाँसी पर लटका दिया गया था आज हम सभी लोग महाँपुरसों के आशीर्वाद से तो आजाद हो गए लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि भ्रष्टाचार रूपी जंजीर रूपी व्यवस्थाओं में जकड़ कर रह गए इस मौके पर SDM अंजू वर्मा तहसील दार अजीत कुमार व ब्लॉक प्रमुख राधा द्विवेदी खण्ड विकास गीतम सिंह अक्षय द्विवेदी किशन द्विवेदी जितेंद्र द्विवेदी प्रमोद त्रिवेदी मीनू शुक्ला प्रभा संकर पांडेय सत्यम शुक्ला शोभित शुक्ल अनुरुद्ध द्विवेदी रामजी पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *