Saturday , September 30 2023


गोवर्धन पुलिस को मिली बडी सफलता, व्यापारियों से ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

अजय ठाकुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,मथुरा द्वारा ईनामिया/वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन के नेतृत्व में गोवर्धन पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सुचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 324/2020 धारा 409/420 भादवि के वांछित/ईनामिया अभियुक्त राजीव यादव ऊर्फ अनिरूद्ध यादव ऊर्फ सुनील पुत्र ओमप्रकाश निवासी टुआमई थाना अकराबाद जिला अलीगढ को छटीकरा तिराहा राधाकुण्ड थाना गोवर्धन को गिरफ्तार किया है.अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा 10,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था.अभियुक्त राजीव यादव उपरोक्त द्वारा अपनी ट्रेडिंग कम्पनी बनाकर व्यापारियो को एडवांस पैमेन्ट का चैक देकर माल को खरीद लेता था तथा माल मिलने के बाद एडवांस पैमेन्ट चैक को धोखाधडी करके स्टॉप पैमेन्ट करा देता था.ऐसी कई घटनाएं अभियुक्त राजीव के विरूद्ध प्रकाश में आयी है. दिनांक 13 को राजीव यादव द्वारा प्रधान ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक श्री सूरज सोलंकी व अभियुक्त राजीव यादव उपरोक्त के बीच में व्यापार के क्रय विक्रय को लेकर राजीव द्वारा सोलंकी को तीस लाख रूपये का एडवांस चैक देकर कुल 1040 कुंतल सरसों कीमती 4635513/- रूपये की खरीद कर एडवांस पैमेन्ट चैक का स्टॉप पैमेन्ट करा देना तथा माल का गबन कर देने के सम्बन्ध में वादी शसूरज सोलंकी द्वारा अभियुक्त राजीव यादव के विरूद्ध तहरीर देकर थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *