Sunday , September 24 2023

मैनपुरी जिले की चुनावी रंजिश में इटावा के जसवन्तनगर क्षेत्र में की फायरिंग

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। पिलुआ महावीर मंदिर से दर्शन कर लौट रहे मैनपुरी जिले के एक व्यक्ति को कार सवार नामजद लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। उसके साथी को भी हल्की फुल्की चोटें बताई गई हैं।
पीड़ित घायल जनवेद पुत्र रघुराज सिंह ग्राम अल्लीपुरा थाना क्षेत्र कुर्रा ने बताया कि सुबह 8 बजे करीब अपने साथी सुशील कुमार के साथ बाइक से पिलुआ महावीर हनुमान मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे तभी राजा का बाग से सराय भूपत जाने वाली रोड पर कटेखेडा के समीप कार में असलहों से लैस होकर आए कुछ लोगों ने फायर कर दिया जिससे वह दोनों बच गए और जान बचाकर भागे किंतु विपक्षीगण ने दोबारा से घेर लिया और लाठी-डंडों से जबरदस्त मारपीट की तथा धारदार हथियारों से भी हमला किया जिससे जनवेद के सिर हाथ व पैर में गंभीर चोटें बताई गईं हैं। पीड़ित का आरोप है कि उसे मरणासन्न हालत में छोड़ कर भाग गए और उसके गले में पड़ी सोने की चेन ₹7 हजार की नकदी भी लूट ले गए। बड़ी मुश्किल से भागकर पानी भरे खेत मे गिरकर अपनी जान बचायी। उसके साथी सुशील कुमार को भी हल्की फुल्की छोटे बताई गई हैं।
घटना के मामले में प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश बताई जा रही है। घायल वर्तमान प्रधान का समर्थक बताया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी। देर शाम पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराने हेतु थाने में तहरीर दी है।निरीक्षक अमर पाल सिंह ने बताया किमारपीट, लूट,और जान से मारने की नीयत से फायर करने से सम्बंधित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी का आपराधिक इतिहास और पता किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *