Friday , September 13 2024

मथुरा मे जिला पंचायत निधि से होगा श्मशान स्थल को सौंदर्यीकरण, किशन चौधरी

अजय ठाकुर

गोवर्धन। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी का गोवर्धन के गांव कुंजेरा में हरी सिंह ठाकुर ने अपने निवास पर ग्रामीणों के साथ मिलकर चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। दशकों से उपेक्षा का श्मशान स्थल के निर्माण की मांग जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी से की। किशन सिंह चौधरी ने शीघ्र ही जिला पंचायत निधि से श्मशान स्थल का सौंदर्यीकरण कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि हाल ही में जिले की 176 सडको के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कराया गया है। हरी सिंह ठाकुर,लाखा ठाकुर,जयपाल मास्टर, नरेश ठाकुर, तारा ठाकुर, सल्लम प्रधान, चौधरी मौहकम सिंह, भोवल सिंह आदि उपस्थित थे।