Thursday , December 12 2024

मैनपुरी में गैरहाजिर रहे 20 बीएलओ पर होगी कार्यवाही

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- बुधवार को तहसील सभागार में एसडीएम अनूप कुमार को बीएलओ के साथ एक बैठक कर दिसा निर्देश देने थे। लेकिन बैठक में 20 बीएलओ गैरहाजिर हो गए। इस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी के खिलाफ कार्यवाही को पत्र लिखा है। एसडीएम ने साफ साफ कह दिया कि जो बीएलओ लापरवाह है। वह अभी से अपना सुधार कर लें नही तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने में भी उनको कोई संकोच नही होगा। जो मनमानी अभी तक चलती रही वह अब किसी भी कीमत पर नही चलेगी। कार्य हर हाल में करना होगा चाहे जैसे भी करो। एसडीएम अनूप कुमार ने सुबह 11 बजे सुपरवाइजरों व बीएलओ के साथ बैठक कर कई बीएलओ से बूथ के लेकर मतदाता के बारे में विस्तार से जानकारी ली। बैठक में एसडीएम ने कहा कि जो बीएलओ अपना कार्य ठीक से न करे और कार्य मे लापरवाही करे उनकी सूची उपलब्ध करा दें।जो बीएलओ दोषी होगा उसको किसी भी कीमत पर माफ नही किया जाएगा।
सबसे पहले सुपरवाइजर अपने क्षेत्र के उन बीएलओ की सूची तैयार करें जो कार्य नही कर रहे है। उसके बाद काम के प्रति लापरवाह बीएलओ की सूची बनाकर उन्हें दें। हर हाल में बीएलओ को काम करना होगा, अभी तक जो चलता रहा वह अब किसी भी कीमत पर नही चलेगा। विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, कार्य को अभी से करना पड़ेगा।एसडीएम ने कहा कि बुधवार की बैठक में जो बीएलओ गैरहाजिर रहे है उन सभी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बैठक में आरके गौरव कुमार, कानूनगो मयंक गोयल,राजेश शाक्य,सतेंद्र सिंह,अंकुर यादव,धर्मवीर सिंह,पंकज कुमार ,रेनू वाला,रुचि यादव सहित सभी सुपरवाइजर मौजूद रहे।