Tuesday , December 10 2024

मैनपुरी में मंदिर की जमीन पर कब्जा करने पर की एसडीएम से शिकायत

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- मंदिर की जमीन पर अबैध कब्जा करने पर मंदिर समिति के लोगों ने एसडीएम से उक्त कब्जे को हटबाने के लिये प्रार्थनापत्र दिया है।
बुधबार को श्री सच्चिदानन्द महाराज आश्रम की मंदिर समिति के प्रबन्धक रामभरोसेलाल पुत्र ज्वालाप्रसाद ने एसडीएम अनूप कुमार को प्रार्थनापत्र दिया कि गांव कमलनेर में स्थित मंदिर की जमीन जिसका गाटा संख्या 85/0.3240है0 तथा 86/0.2230है की पैमाइश हो चुकी है तथा उक्त जमीन सरकारी अभिलेखों में स्वामी सच्चिदानन्द महाराज के नाम पर दर्ज है तथा आश्रम व मंदिर का उस पर पूरा कब्जा व दखल है। आरोप है कि गांव कमलनेर निवासी अनिल पुत्र अतरसिंह शाक्य, सुशीलादेवी पत्नी श्यामसिंह शाक्य, जयवीर पुत्र नाथूलाल शर्मा तथा राजेश पुत्र रामप्रकाश शाक्य ने मंदिर की जमीन पर घूरा, कचरा आदि डाल कर अपना अधिकार तथा कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। जब उन्हैं रोकने का प्रयास किया जाता है तो उक्त लोग झगडा फसाद करने को तैयार हो जाते है। उक्त लोगों ने मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से कुछ पेड भी लगा दिये है। उन्होंने अबैध कब्जा हटबाने की मांग की है। एसडीएम ने भी थानाध्यक्ष तथा राजस्व निरीक्षक को जांच के बाद कार्यवाही के आदेश दिये हैं।