Thursday , April 18 2024

सितंबर से शुरू होगा बच्चो की पढ़ाई का सिलसिला

संवाददाता- दानिश अली

कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक के स्कूल एक सितंबर से शुरू हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। टीम 9 के साथ बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा 6 से 8वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए। स्थिति का आंकलन करते हुए इन विद्यालयों में एक सितंबर से पढ़ाई शुरू कि जा सकती है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। आज जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज़ नहीं है। इसी को देखते हुए स्कूल शुरू करने का फैसला किया गया है।