Thursday , October 10 2024

औरैया,सभी सीएचसी पर हुआ कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम

ए, के, सिंह

औरैया आज मिशन शक्ति 3.0 योजना के अर्न्तगत माह अगस्त 2021 की कार्ययोजना के अनुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ’’कन्या जन्मोत्सव’’ कार्यक्रम का आयोजन जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया। जनपद औरैया में 50 शैय्या युक्त चिकित्सालय में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अर्चना श्रीवास्तव व महिला कल्याण विभाग से जिला समन्वयक, अक्षय कुमार द्वारा जन्म लेने वाली 10 बालिकाओं की माताओं के द्वारा केक काटवाकर कन्या के जन्म का उत्सव मनाया गया एवं उन्हे बेबी किट का वितरण भी किया गया। कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान उक्त अवधि में जन्मी बालिकाओं की संख्या के बराबर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया। इसी प्रकार जनपद औरैया के अर्न्तगत प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं महिला कल्याण विभाग के अन्य कर्मचारियों द्वारा कन्या जन्मोत्सव मनाया गया।