Sunday , April 2 2023

Sara Ali Khan ने इंटरव्यू में किया खुलासा, तो दीदी नहीं बल्कि इस नाम से उन्हें बुलाते हैं Taimur

एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में एक मजेदार खुलासा किया है. यह खुलासा क्या है यह बताने से पहले आपको बता दें कि सारा अली खान एक्टर सैफ अली खान  की बेटी हैं. सारा और इब्राहिम एक्टर सैफ की पहली वाइफ अमृता के बच्चे हैं. सैफ और अमृता अब साथ नहीं हैं और दोनों के बीच तलाक हो चुका है.

सारा इंटरव्यू के दौरान यह भी स्पष्ट करती हैं कि तैमूर उनकी बॉडी शेमिंग नहीं कर रहे थे बल्कि यूं हीं उन्हें गोल कहा था लेकिन कुछ भी हो उन्हें ये शब्द तैमूर के मुंह से सुनकर बहुत मज़ा आया था. बहरहाल आपको बता दें कि सारा ने यह बातें ‘फीट अप विथ द स्टार्स’ के तीसरे सीजन में कही थीं.

हाल के दिनों में सारा अली खान डिस्कवरी प्लस ओरिजिनल के एक शो ‘मिशन फ्रंटलाइन’ को लेकर चर्चाओं में हैं. सारा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो कमांडो के गेटअप में दिखाई दे रहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में सारा वीरांगना कमांडो फ़ोर्स के साथ ट्रेनिंग लेते दिखाई देंगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *