Sunday , September 24 2023

इटावा में पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय 5 वाहन चोर गिरफ्तार

सुवोध पाठक

इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड करते हुए 05 अभियुक्तो को चोरी की हुयी 08 मोटरसाइकिल व 01 ओमनी कार ,01 अवैध अधिया, 01 अवैध तमंचा,02 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस व 03 चाकू सहित गिरफ्तार किया ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि को थाना इकदिल पुलिस द्वारा मानिकपुर मोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग कर रहे थे । इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि 05 व्यक्ति दो मोटरसाइकिलों पर उदी मोड से मानिकपुर मोड ग्वालियर बायपास की ओर आ रहे है जिनके पास चोरी की मोटरसाइकिल एवं अवैध असलाह भी है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुच कर सघनता से चैकिंग की जानें लगी । तभी कुछ देर बाद उदी मोड की तरफ से दो मोटरसाइकिलों सवार 05 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर टार्च की रोशनी दिखाकर रोकने का इशारा किया गया । पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल को पीछे की ओर मोडकर भागने का प्रयास किया गया । अभियुक्तों द्वारा स्वंय को पुलिस टीम से घिरा देखकर मोटरसाइकिल पर पीछे अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से तमंचा से फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा स्वंय का बचाव कर आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्तों की घेराबन्दी करते हुए गोपाल ढाबा के पास से सभी 05 अभियुक्तों को 02 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे 01अवैध अधिया, 01अवैध तमंचा 315 बोर ,02 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस व 03 चाकू एवं 02 मोटरसाइकिल बरामद की गयी ।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम सभी लोग मिलकर विभिन्न जनपदो से मोटरसाइकिल /कार चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर एवं चैचिस नम्बर एवं इंजन नम्बर खुरच कर उनके ग्राहक मिलने पर सस्ते दामों पर बेच देते है यह मोटरसाइकिल चोरी की है पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगो द्वारा ग्राम सुन्दरपुर के पास ज़हॉ पर हमारा साथी गिरफ्तार अभियुक्त रहता है उसी मकान के पास दीवाल के पीछे झाडियों में चोरी की हुयी 06 अन्य मोटरसाइकिल व 01 ओमनी कार को छुपा कर रखा है । अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम सुन्दरपुर से सभी मोटरसाइकिल एवं 01 कार को बरामद किया गया ।
. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद यामाहा मोटरसाइकिल को थाना इकदिल क्षेत्र के भाटिया पेट्रोल पम्प के पास से चोरी की गयी थी जिसके संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0स0 227/21 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत है ।
. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद अपाचे मोटरसाइकिल को थाना लवेदी क्षेत्र से चोरी की गयी थी जिसके संबंध में थाना लवेदी पर 93/21 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत है ।
. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद ओमनी कार को थाना फ्रेंण्ड्स कालोनी क्षेत्र से चोरी की गयी थी जिसके संबध में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पर मु0अ0स0 308/21 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को जनपद हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र से चोरी की गयी थी जिसके संबंध में थाना चंदपा जनपद हाथरस पर मु0अ0स0 548/17 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
. दीपू राजपूत पुत्र स्व0 रामबाबू राजपूत निवासी सुन्दरपुर थाना फ्रेण्ड्स कालोनी इटावा
सागर नागर पुत्र राममोहन निवासी सराय मिठ्ठे थाना बकेवर इटावा
योगेन्द्र राजपूत पुत्र कमल सिहं निवासी पूठ थाना भरथना इटावा
अंमित कुमार पुत्र चन्द्र प्रकाश रावत निवासी शेरपुर थाना बकेवर इटावा
सलमान अली पुत्र शरीफ अली निवासी पक्का बाग थाना इकदिल इटावा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु 15000 रुपए नगद पुरुस्कार दिया गया है ।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *