Friday , December 13 2024

इटावा के बलराई क्षेत्र में महिला के साथ छेड़छाड़ आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। बलरई थाना क्षेत्र के एक गांव में दिनदहाड़े मनचले ने 30 वर्षीया विवाहिता के साथ छेड़छाड़ की।
पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वह प्रातः 11 बजे के आसपास नहा कर कमरे के बाहर अपने बाल सुखा रही थी तभी एक मनचला सचिन (35) पुत्र रतन सिंह पीछे से आया और कमर पकड़कर गिरा दिया शोर मचाने पर पीड़िता की पुत्री आ गई और मनचला भाग गया। पीड़िता के अनुसार उसने अपनी सास को घटना बताई थी किंतु बदनामी के कारण कुछ दिन बाद अब सास व पति के कहने पर बलरई थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बलरई थाने के प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर गांव जुगौरा के रहने वाले आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।