Tuesday , December 10 2024

भरथना के गोविंद नगर से बीस हजार की नकदी सहित मोबाइल चोरी

अरुण दुबे भरथना
घर मे कमरे से 20 हजार की नगदी व एक मोबाइल चोरी हुआ।पीड़ित महिला ने दो नामजद पर चोरी करने का आरोप लगाते पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया।

कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला गोविंद नगर की ऊषा देवी पत्नी ब्रजकिशोर के अनुसार बुधवार की रात में जब वह बच्चो सहित घर के बरामदे में सो रही थी,उसी दौरान घर मे बदमाश घुस आए,कमरे में रखे बख्से के खुलने की आहट से अचानक आंख खुलने पर दो लोगो को भागते पहचान लिया, दोनों नामजद  बख्से में रखे 20 हजार रुपये व एक मोबाइल चोरी कर ले गए। ऊषा के पुत्र सुमित ने बताया कि रात को पिता खेत पर गए थे,घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया,दोनों नामजदों के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है,पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।