Friday , January 17 2025

औरैया में नाजायज शराब के साथ युवक गिरफ्तार

एके सिंह औरैया
थाना अजीतमल उनि विनोद कुमार मय हमराही थाना अजीतमल पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान अभि0 शिवरतन पुत्र शिवराम दोहरे निवासी दुर्वा थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 361/21 धारा 60 EX ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 25 क्वार्टर देसी शराब बरामद होना ।