इटावा-जाम लगने से शहर के विशिष्ट इलाके सिविल लाइन का हाल बेहाल हो गया है खासकर दोपहर 1 बजे जब सेंट मैरी स्कूल के बाहर छुट्टी के समय हो इसके साथ ही इटावा क्लब में होने वाली शादी समारोह के वाहन भी सड़क जाम का कारण बनते है जिससे एक बड़ा जाम  लग जाता है थाना सिविल लाइन भी 50 कदम की दूरी पर है

वहा से एक कांस्टेबल इस जाम को हटवाने के जूझता दिखाई देता है क्या प्रशासन ऐसी व्यबस्था नही कर सकता जो इस समय जब सारे स्कूलों की छुट्टी का समय हो तो ट्रैफिक को वयबस्थित तरीके से निकाल जा सके इस वक्त इस वीआईपी रोड पर जाम लगने के कारण कई रोडवेज की बस के साथ ही कई अधिकारियों के वाहन और जिला अस्पताल से सैफई हॉस्पिटल जाने वाली और उधर से आने बाली एम्बुलेंस भी जाम में फंसी दिखायी देती है

By Editor