Tuesday , November 5 2024

जल्द खत्म होगा 2022 Hyundai Creta SUV का सस्पेंस, कंपनी इस दिन करेगी लांच

 हुंडई इस महीने के अंत तक ब्राजील में 2022 Hyundai Creta SUV को उतारने जा रही है। कोरियाई कार निर्माता इस लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी का फेसलिफ्ट वेरिएंट 25 अगस्त को दक्षिण अमेरिकी देशों में लॉन्च करेगी।

Hyundai Creta SUV को ब्राजीलियन मार्केट में काफी पसंद किया जाता है और इसके नये वेरिएंट की बात करें तो इसमें ग्राहकों को कई सारे प्रीमियम अपडेट्स देखने को मिलेंगे जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे।

ऐसे में बिक्री की तुलना में ये काफी अधिक प्रीमियम नजर आता है तो वहीं इसके फीचर्स में भी बदलाव किए गए हैं. गाड़ी में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलता है वो इसका रीडिजाइन ग्रिल जो हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई Alcazar की तरह दिखता है.

Hyundai Creta के फेसलिफ्ट वर्जन में 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया जा सकता है। इन दोनों ही इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़े जाने की संभावना है।

2022 क्रेटा एसयूवी को इस साल की शुरुआत में रूसी बाजारों में लॉन्च किया गया था. इसे हाल ही में चीन की सड़कों पर टेस्ट करते हुए देखा गया था, जो एशियाई बाजारों में इसके जल्दी लॉन्च की ओर इशारा करता है. ब्राजील के लिए, यह 2016 में आने के बाद से कॉम्पैक्ट एसयूवी की दूसरी जनरेशन होगी.