Friday , April 19 2024

पेरिस सेंट जर्मेन में शामिल होने के बाद पहली बार मैदान में अभ्यास सत्र के लिए उतरे लियोनल मेसी

अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) में शामिल होने के बाद बृहस्पतिवार को पहली बार मैदान पर उतरे। बार्सिलोना से विदाई के बाद यह उनका नए क्लब के लिए पहला अभ्यास सत्र था। क्लब की ओर से जारी फुटेज में मेसी को मैदान पर रनिंग और ड्रिल करते दिखाया गया है।

पीएसजी अभी भी अपने पहले खिताब के खोज में है। 2020 के उसे फाइनल में बायर्न म्यूनिख से हार का सामना करना पड़ा था।पार्क दे पिं्रसेस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मेसी ने कहा, मेरा लक्ष्य मेरा सपना है कि मैं एक बार फिर चैंपियंस लीग जीतूं। मुझे लगता है कि हमारे पास इसे करने के लिए टीम है।

मेसी ने पीएसजी के साथ दो साल का करार किया है, अगर वे चाहें तो एक साल बढ़ा सकते हैं।मेसी जल्द ही पीएसजी के लिए पहला मैच खेलते नज़र आ सकते हैं। लीग 1 में इस रविवार को पीएसजी अपने घरेलू मैदान पर स्ट्रासबर्ग से खेल रहा है।

नेमार ने निभाई है मेसी के निर्णय में भूमिका माना जा रहा है कि मेसी के बार्सिलोना क्लब में आने के पीछे नेमार की भी भूमिका है। खुद मेसी ने माना है कि उनके कदम के बारे में पीएसजी के कई साथियों को पता था। नेमार ने भी काफी कुछ किया है और उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। मेसी और नेमार चार साल बार्सिलोना में रहे हैं।