Thursday , September 28 2023


भरना खुर्द में जिला पँचायत सद्स्यों ब्लॉक प्रमुखों का ग्रामीणों ने किया बैंड बाजों से स्वागत समारोह

मथुरा से अजय ठाकुर

जिला पंचायत के बार्ड नम्बर 17 के गांव भरना खुर्द में आज चुनावों में विजयी हुए जिला पंचायत सदस्यों ब्लॉक प्रमुखों व ग्राम प्रधानों का गांव की जनता ने बैंड बाज़ों की धुनों पर जोरदार स्वागत किया , पूर्व प्रधान गया प्रसाद जी के यहां सर्व प्रथम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा जी ने की वही बार्ड 17 से जिला पंचायत सदस्य महादेब शर्मा 33 से सत्यपाल चौधरी 4 बार्ड से प्रवीन ठाकुर 14 बार्ड से संजय सिंह 16 से सोनपाल फरह ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह तरकर का मोहनश्याम प्रधान महादेब दीनदयाल आदि ने स्वाफ़ा बांध कर स्वागत किया , उसके बाद बैंड बाजों के साथ सभी सदस्यों ने गांव की परिक्रमा लगाई जहां ग्रामीणों ने जगह जगह फूल मालाओं से व दुप्पटा पहना कर स्वागत किया। बैंड की धुनों पर ग्रामीड महिलाएं अपने आप को नही रोक पायीं ओर वो भी जमकर नाचने लगीं ।स्वागत समारोह में भाजपा के किसान नेता भगवत पांडेय जी मदन प्रधान मलसराय उधोग पति महावीर शर्मा जी मुकेश शर्मा पलसों उमा शंकर तिवारी रसपाल उमराया हरीराम प्रधान रनवारी दलवीर दरोगा जी कन्हया लाल बाँके शर्मा हिन्दू मुकेश पांडेय जी विधायक आदि का गांव वालों ने स्वागत किया । मंच को सम्भोदित करते हुऐ भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष मधु शर्मा ने ग्रामीणों को आस्वाशन दिया की जल्द से जल्द छाता सुगर मिल को तैयार कर उसे चलावाया जाएगा , स्वागत करने वालों में होती लम्बरदार सुखदेव नेता हरिओम मुकेश सीता शंकर डाक्टर मोहन लाल उद्धव आदि ग्रामीड मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *